
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
श्री शीतला माता का वार्षिक भंडारा 5 नवंबर को भौण कलाहौड स्थित मंदिर में आयोजित किया जाएगा। भंडारे के उपलक्ष्य पर रविवार 29 अक्तूबर से श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गई है। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। आचार्य भारत भूषण शर्मा भक्तों को कथा का रसपान करवा रहे हैं। जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रधान मिलाप चंद बलिया व महासचिव बालचंद बलिया ने कहा कि कथा 4 नवंबर तक आयोजित की जाएगी और 5 नवबंर सुबह 9:30 बजे पुर्णाहुति डाली जाएगी। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शीतला माता मंदिर कमेटी एवं लोगों के सहयोग से किया जाएगा। बता दें कि श्री शीतला माता क्षेत्र में लोगों के अनेको कष्टों का निवारण करती है। लोग बड़ी आस्था से मां के दर्शन के लिए आते है।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,699
