सीसे स्कूल दसेहड़ा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया है। शिविर के समापन अवसर पर स्थानीय निवासी मानद लेफिटनेंट नरेश कुमार आजाद ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने शिविर में हिस्सा लेने वाले स्वयंसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। स्वयंसेवी पल्लवी ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान मुख्य अतिथि नरेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र सेवा सर्वोत्तम सेवा है और हमें राष्ट्र के प्रति अपना योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवियों सहित स्कूल के बच्चों को नशे से दूर रहकर एक बेहतर नागरिक बनने का आहवान किया। उन्होंने स्कूल को अपनी ओर से पांच हजार रूपए की राशी प्रदान की। इस अवसर पर छात्र वर्ग में रितेश व छात्रा वर्ग में सोनम को बैस्ट वलंटियर के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं अनुशासित छात्र के रूप में अभिषेक को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी देवेंद्र ठाकुर तथा ज्योति ने भी शिविर के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्य हुकमचंद ने शिविर के बेहतर आयोजन के लिए स्वयंसेवियों व प्रभारियों को बधाई दी।